मेरी कामवाली बाई ने कहा कि वित मंत्री ने आपको टैक्स में बहुत बड़ी राहत दी है। मेरी भी सैलरी बढ़ा दो। मैंने कहा ठीक है। तुम्हारे २०० रूपए बढ़ा देता हूं। लेकिन साल भर होली - दीपावली की गिफ्ट नहीं मिलेगी। अब तुम्हारे पास दो विकल्प हैं। गिफ्ट चाहिए तो पुराने वेतन पर काम करो या तो बढ़ा हुआ वेतन ले लो। कामवाली ने अभी तक जवाब नहीं दिया है । शायद सी० ए० से विचार विमर्श करेगी।
No comments:
Post a Comment