Thursday, December 26, 2019

******** *आवश्यक सूचना* *******

 **कल केस की* तारीख थी *जहां काउन्टर एफेडेविट रिसीव कर लिया गया है मतलब विभाग की तरफ से याचियों द्वारा लगाए गए आरोपो का जवाब दिया जा चुका है अब अगली तारीख 18 दिसम्बर तय की गई है जिस पर याचियों को Rejoinder एफेडेविट लगाना है तथा इसी से केस की दशा और दिशा तय होगी*
 *जैसा कि आप सभी को पहले बताया गया था कि हमारा उद्द्देष्य  केबल और केवल केस को जल्द से जल्द डिसमिस करवाने पर* होगा

हमको इससे कोई फर्क नही पड़ना चाहिए कि मैटर normalisation है या विज्ञप्ति या वेटिंग का या कोई और क्योकि हमको अगर सेफ मोड में जॉब करना है तो एक बार इस कलंक को धोना बहुत जरूरी है

👆👆👆👆👆👆👆

 इसीलिए कोई ये सोच न रखे कि केस से हमे कोई  फर्क नही पड़ता क्योकि हमारा स्कोर अच्छा है या हम 24 की शिफ्ट के है या हमारा नॉर्मलाईजेशन नही हुआ है क्योंकि इससे आप खुद अपने खिलाफ खड़े लोगो को मजबूत कर रहे है क्योंकि हमारी नाकामी का सबसे बड़ा सबूत यही है कि
जो लोग बेरोजगार होकर 8 वकील कर सकते है आज हम लोगो को 1 करने में भी बहुत सोचना पड़ रहा है इसका सबसे बड़ा कारण है यूनिटी हमारे TG2 मित्रो में बहुत से लोग ऐसे है कि अगर उनसे कोई केस के बारे में पूछे क्या चल रहा है तो वो इस प्रकार बताते  है जैसे वो खुद न्यायालय हो और पूरी IPC इनको याद हुई है और बोल देते है कुछ नही होगा तो उन मित्रो से सिर्फ इतना पूछना है कि आपको कौन से ज्ञान के स्रोत से ये ज्ञान प्राप्त हुआ आप खुद न तो कुछ कर सकते है और न दुसरो को करने देंगे और आपके पास जानकारी न होते हुए भी दुसरे मित्रो सदस्यों को इस प्रकार भरोसा दिलाते है जैसे केस का फैसला आप ही सुनाने  जाने वाले है
❌❌❌❌❌❌❌❌

तो श्रीमान आपसे अनुरोध है परिपक्वता का परिचय दे अल्पज्ञान विष के समान होता है यदि आपको सम्पूर्ण ज्ञान नही है तो आप दुसरो को गलत सूचना देकर भ्रमित न करे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हमे आपका सहयोग नही चाहिए बाकी जो लोग स्वेच्छा से कर रहे है उनको अपनी बातों से न बरगलाए

हम आपकी ही लड़ाई को लड़ रहे है यदि आप सहयोग नही कर सकते लड़ नही सकते तो बोलो और बोल नही सकते तो सुनो और दूसरों तके पहुचाओ
आज जिन जिन को 5000 रुपय अपनी नौकरी से बढ़कर लग रहे है अगर आज उनको नौकरी न मिली होती तो 10000 तो केवल एक साल में  फॉर्म भरने में  खर्च कर देते
बाकी तुम लोगो को अगर लगता है मेरा उद्देशय तुमसे पैसा लेकर अपनी जेब भरने का है तो सिर्फ दो चीजें हो सकती है या तो तुम निजी तौर पर मुझे जानते नही हो या पहचानते  नही हो अगर मेरा ये उद्द्देष्य होता तो 2211 भर्ती की तर्ज पर कलेक्शन करता जो जितना देता उससे लेता जाता 5000 वाली लकीर नही पकड़ता क्योकि इससे हम सबका नुकसान है लेकिन
 तुम लोगो को ये बताना बेकार है क्योंकि तुम लोग इसे भी कहानी समझकर पढोगे और भूल जाओगे लेकिन इतना याद रखो

👏👏👏👏👏👏👏👏
कल का भविष्य हमारे आज के हाथों में होता है अब उन हाथों को हमे मजबूत करना है या कमजोर
ये आप खुद तय कर सकते है

बाकी मैंने सोचा अंतिम बार आप सब को विधिवत बात बताने की कोशिश करता हु शायद कुछ लोग समझ जाएं लेकिन यदि अब भी कोई नही समझा तो  खुदा न करे आपपर कोई मुसीबत आये  क्योकि

जो आदमी अपनी रोजी रोटी के लिए आवाज नही उठा सकता वो शायद दुनिया मे कुछ भी नही कर सकता
😣😣😣😣😣😣😣

इसीलिए अभी भी समय है यदि थोडी भी इंसानियत शेष है तो अपनी लड़ाई लड़ने को उन्मुख हो अपने ही मित्रो साथियों की जाने अनजाने में नुकसान करके जयचंद न बने और अपना सहयोग प्रदान करे बाकी

🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
हमने हमेशा जो भी कदम उठाया है उसे पीछे नही लिया अब चाहे इसे जिद कहो या आत्मविश्वास या जागरूकता दुसरो की तरह शांत बैठकर खुद को मूर्ख साबित करना मेरी आदत नही बाकी अब देखना है आप क्या सोचते है


No comments:

Post a Comment