*आपका भारत और दुनिया*
आपके पास तेल का कुआँ नहीं है कि दुनिया मोदी, शाह और अजय सिंह बिष्ट जैसे हिन्दू कठमुल्लों को बर्दाश्त कर लेगी.
आपके नजदीक कोई अफ़ग़ानिस्तान जैसा देश भी नहीं है जिसे कंट्रोल करने के लिए आपकी जरुरत पड़े पश्चिम को
आप चीन इतना मजबूत नहीं हो गए हैं कि सब कुछ के बावजूद दुनिया आपके साथ बिजनेस करेगी.
जीडीपी ग्रोथ के कारण दुनिया की दिलचस्पी आप में थी. उसे रामदेव जैसे अर्थशास्त्रियो की सलाह से चलने वाली सरकार खा गई.
Spiritualism में दिलचस्पी थी. अब उसका चेहरा है जग्गी वासुदेव, श्री श्री, रामदेव, जैसे बिज़नसमेन . आपके धर्मशास्त्रों, अध्यात्म की बारीक जानकारियाँ पहले भी पश्चिम के विद्वान् बताते थे. अब रही सही उम्मीद भी ख़तम हो गई.
आप सॉफ्ट पॉवर के कारण जाने जाते थे. जो जगह भारत को सॉफ्ट पॉवर बना रही थी अब वहां अमित शाह, मोदी और abvp के गुंडों का राज है. फिर आपके पास रह क्या जाएगा?
दुनिया का क्या है? दुनिया आपको ऐसे ही जलता हुआ छोड़ देगी. आप पाकिस्तान बनने की दिशा में बहुत आगे निकल गए है. आपको पता भी नहीं चला. आप व्हाट्सएप के सवर्ण जातिवादी, साम्प्रदायिक, चुटकुले सुनने में व्यस्त रहेऔर अभी भी व्यस्त हैं। आप इसी लायक हैं.
✍️ :
आपके पास तेल का कुआँ नहीं है कि दुनिया मोदी, शाह और अजय सिंह बिष्ट जैसे हिन्दू कठमुल्लों को बर्दाश्त कर लेगी.
आपके नजदीक कोई अफ़ग़ानिस्तान जैसा देश भी नहीं है जिसे कंट्रोल करने के लिए आपकी जरुरत पड़े पश्चिम को
आप चीन इतना मजबूत नहीं हो गए हैं कि सब कुछ के बावजूद दुनिया आपके साथ बिजनेस करेगी.
जीडीपी ग्रोथ के कारण दुनिया की दिलचस्पी आप में थी. उसे रामदेव जैसे अर्थशास्त्रियो की सलाह से चलने वाली सरकार खा गई.
Spiritualism में दिलचस्पी थी. अब उसका चेहरा है जग्गी वासुदेव, श्री श्री, रामदेव, जैसे बिज़नसमेन . आपके धर्मशास्त्रों, अध्यात्म की बारीक जानकारियाँ पहले भी पश्चिम के विद्वान् बताते थे. अब रही सही उम्मीद भी ख़तम हो गई.
आप सॉफ्ट पॉवर के कारण जाने जाते थे. जो जगह भारत को सॉफ्ट पॉवर बना रही थी अब वहां अमित शाह, मोदी और abvp के गुंडों का राज है. फिर आपके पास रह क्या जाएगा?
दुनिया का क्या है? दुनिया आपको ऐसे ही जलता हुआ छोड़ देगी. आप पाकिस्तान बनने की दिशा में बहुत आगे निकल गए है. आपको पता भी नहीं चला. आप व्हाट्सएप के सवर्ण जातिवादी, साम्प्रदायिक, चुटकुले सुनने में व्यस्त रहेऔर अभी भी व्यस्त हैं। आप इसी लायक हैं.
✍️ :
No comments:
Post a Comment